छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर के काली करतूत का हुआ उजागर फ़िल्म में रोल देने के लिए ठग लिया हज़ारों रुपये! नहीं दिया रोल

 
बता दें कि छत्तीसगढ़ में फ़िल्म इंडस्ट्री अभी भी पहचान और दर्शक बना पाने में पूर्ण रूप से सफलता नहीं बना पा रही है किसी फ़िल्म को दर्शक मिल जाती है तो किसी फ़िल्म को एक भी दर्शक नहीं मिल पाती है उसके बाद भी यहाँ लोग उम्मीद नहीं छोड़ रहे है और लगातार फ़िल्म का निर्माण कर रहे है जो की अच्छी बात है और प्रोडूसर भी लगातार सामने आ रहे है और फ़िल्म निर्माण में लगे हुए है लेकिन प्रोडूसर फ़िल्म निर्माण का काम भरोसे में किसी डायरेक्टर को देते है लेकिन कुछ ऐसे भी डायरेक्टर है जो बाहरी है लेकिन उनको यहाँ लगातार काम भी मिल रहा है
लेकिन वे डायरेक्शन करने नहीं अपना धंधा जमाने यहाँ आये है और फ़िल्म निर्माण के नाम से लोगो को अपना ठगी का शिकार बना रहे है फ़िल्म निर्माण के लिए प्रोडूसर से भी पैसा ले रहे है और ऐसे कलाकारो से भी पैसा वसूल रहे है जिनको फ़िल्मों में काम करने का शौक़ है। 
डायरेक्टर को पता है ऐसे भोले भाले लोगो के दिमाग़ के साथ कैसे खेलना है क्यों की आज के सोसल मीडिया के जमाने में हर कोई फेमस होना चाहता है और नाम कमाना चाहता है उसी लालच में भरोसा करते है जिसका फ़ायदा ऐसे डायरेक्टर लोग उठा रहे है और सीजी फ़िल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। सीधा कह सकते है कि अपने धंधे का शिकार ये लोग कलाकार को ही बना रहे है और मोटी रक़म कमा रहे है। 
यहाँ कलाकारों को भी संभल कर चलने की आवश्यकता है और ऐसे फ़र्ज़ी डायरेक्टर से बचके रहने की ज़रूरत है जो पैसे के बदले काम दिलाने का झाँसा देते है और अपने ठगी का शिकार बना लेते है। 
आख़िर कौन है वो डायरेक्टर कहाँ और किस फ़िल्म की घटना है हम आपको अगले खबर में बतायेंगे

Post a Comment

0 Comments