आज भी देश में रूढ़िवादी इस कदर लोगो के दिमाग़ में हावी है कि आज भी समाज में ऐसे ऐसे लोग है जो बेटे और बेटी में फ़र्क़ और भेदभाव की सोच रखते है। जिसके कारण कई होनहार बेटियाँ पीछे रह जाते है और अपने सपनों और अरमानों को मन में ही दफ़न कर लेते है। लेकिन इस बात पे भी पर्दा नहीं किया जा सकता है कि बेटियाँ आज देश के लिए गोल्ड मेडल ला रही है और पूरे दुनियाभर में देश और परिवार का नाम रोशन कर रही है।
समाज और देश के नाम रोशन करने वालों में बिलासपुर की बेटी भी शामिल है कुमारी शताब्दी सिंह ठाकुर पिता हरिशचन्द्र सिंह ठाकुर जो कि डी पी विप्र लाॅ कालेज बिलासपुर में बी ए एल एल बी की नियमित छात्रा रही है । जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बी ए एल एल बी की परीक्षा में वर्ष 2022-23 की परीक्षा परिणाम में टाॅप टेन में स्थान प्राप्त कर अपने व अपने परिवार का नाम रोशन किया है जिससे उसके परिजनों एवं शुभचिंतकों में काफी हर्ष है। कु.शताब्दी शिक्षा के क्षेत्र में एक होनहार छात्रा के रूप में उभर कर सामने आई है।
0 Comments