रेंज साइबर थाना, रायपुर की कार्यवाही 13 लाख रुपए बैंक खाता में होल्ड कराया गया सिम कार्ड के सप्लायर को दुर्ग से किया गया गिरफ्तार आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम से 44 लाख की ठगी को दिया था अंजाम।


शेष यादव की रिपोर्ट-

 संजय वर्मा पिता विनोद वर्मा उम्र 44 वर्ष निवासी गोल्डन टावर अमलीडीह ने थाना न्यु राजेंद्र नगर रायपुर में शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 44 लाख की ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, दिनांक 2/7/24 को अपराध क्रमांक 289/24 धारा 420,34 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना के लिए रेंज साइबर थाना रायपुर को भेजा गया था। 
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज  अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार विवेचना क्रम में रेंज साइबर थाना द्वारा ठगी की राशि 13 लाख को विभिन्न बैंक अकाउंट में होल्ड कराया गया। तथा तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए। आरोपियों द्वारा मोबाइल नंबर 9109750934 से प्रार्थी को वॉट्सएप कॉल कर झांसा में लिया गया था, उक्त नंबर का धारक परमेश्वर निवासी कुथरेल दुर्ग से पूछताछ पर उक्त नंबर को नही जानना बताया था।  कंपनी का एजेंट विक्की देवांगन दिनांक 14/2/24 को परमेश्वर के अन्य मोबाइल नंबर को पोर्ट करते समय फिंगर का दो बार स्कैन करवा कर एकस्ट्रा सिम एक्टिव कर लिया था, बाद में उस सिम को  अधिक राशि लेकर बेच दिया था। आरोपी विक्की देवांगन को दिनांक 18/7/24 को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।गिरफ्तार आरोपी विक्की देवांगन पिता ईश्वर राम देवांगन उम्र 24 वर्ष निवासी आमापारा बघेरा दुर्ग  जिसके पास से जप्ती 2 नग मोबाइल, 13 लाख बैंक खाता में होल्ड किया गया

Post a Comment

0 Comments