बिलासपुर / राजस्व विभाग में पदस्थ आरआई की मनमानी और पैसा लेने की आदत से ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो वाकिफ नहीं होगा....बल्कि इसकी सुचना सभी को है की यह जहा भी जाता है वहां पर अपना अड्डा बनाकर काम करने लग जाता है.....सबसे ख़ास बात तो ये है की मलाई दार जगह पर रहना और मोटी रकम कमाना इसकी आदत है...जिसके लिए कई बार शिकायत भी किया जा चुका है....बावजूद इसके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई....आपको याद होगा की हमने पिछले अंक में तखतपुर आरआई के खिलाफ खबर लगाया था....जिसमे एक पीड़ित ने कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा था....शिकायत में काम नहीं करने और पैसा मांगने का गंभीर आरोप लगा था....पीड़ित ने कलेक्टर को जब आवेदन पत्र दिया और इसकी खबर मिलते ही आरआई दोपहर को काम कर दिया....दरअसल हम आपको यह बताना चाहते है की अगर हर काम में कलेक्टर को हस्तक्षेप करना पड़े तो फिर बाकी लोगो का मतलब क्या है....क्योंकि जिले के कलेक्टर ने एक बार नहीं बल्कि कई बार फरमान जारी किया है और कहा है की शिकायत का मौक़ा न दे अन्यथा कार्रवाई होगी....इसके बाद भी पीड़ितों को बार बार बुलाकर पैसा माँगा जा रहा है जो सोचने वाली बात है....

0 Comments