"बिलासपुर से उड़ान: ‘द लेंस’ ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लहराया छत्तीसगढ़ का परचम"


बिलासपुर की ज़मीन से निकली शॉर्ट फिल्म "द लेंस" ने वेस्ट बंगाल के बांगो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म मेकर अवॉर्ड जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम एक बार फिर रोशन कर दिया है। इस फिल्म को अब तक 38 से अधिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में न केवल चयनित किया गया, बल्कि अमेरिका, तुर्की और इटली जैसे देशों में भी यह अवॉर्ड जीत चुकी है।

बिलासपुर में फिल्माई गई इस शॉर्ट फिल्म के निर्देशक और अभिनेता आशित चटर्जी ने बातचीत में कहा

 “हमारी फिल्म ने पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। हम चाहते हैं कि आने वाले समय में और भी दमदार प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ की धरती पर शूट हों।”


फिल्म के अभिनेता अखिलेश पांडे ने भी अपनी बात रखते हुए कहा 

 “बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशित चटर्जी के साथ काम करने का अनुभव बेहद प्रेरणादायक रहा। वो अब साउथ इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रहे हैं, जो पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।”


अखिलेश का यह भी कहना था कि यदि भविष्य में अच्छे प्रोजेक्ट मिलते हैं, तो वे निश्चित तौर पर उसमें काम करना चाहेंगे।
"द लेंस" केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ी टैलेंट की वैश्विक पहचान बन चुकी है — जिसने साबित किया है कि कला की कोई सीमा नहीं होती।

बिलासपुर से उठी ये रचना अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गूंज रही है — और यही तो है छत्तीसगढ़ की सच्ची उड़ान।

Post a Comment

0 Comments