अपनी कमियों को छुपाना अगर किसी से सीखना हो तो DANTELA फिल्म की टीम से सीखा जाए।
टीम की हालत ये है कि किसी को ठीक-ठीक पता ही नहीं है फ़िल्म को रिलीज़ हुए कितने दिन हो चुके हैं और अनुमानित कलेक्शन क्या है।
फ़िल्म का लीड एक्टर विशाल दूबे तक यह नहीं जानते कि उनकी ही फ़िल्म रिलीज़ हुए कितने दिन हुए हैं। जबकि मीडिया से बातचीत में वे यह दावा कर बैठे कि फ़िल्म ने अब तक करीब 14.5 करोड़ की कमाई कर ली है। सवाल ये उठता है – जब कलेक्शन का आधिकारिक आँकड़ा सामने ही नहीं आया है तो विशाल दूबे को ये “सपना जैसी जानकारी” कहां से मिल गई? और अगर लीड एक्टर को मालूम है तो टीम के बाकी लोग अंधेरे में क्यों हैं?
प्रदेश का पहला यूनिक जॉनर का ये फ़िल्म होने का दावा तो बड़ा किया गया, लेकिन सच्चाई ये है कि जिसे भी फ़िल्म देखने का अनुभव हुआ, उसने इसे नकार दिया।
अगर फ़िल्म सचमुच दमदार होती तो दर्शक अपने आप माउथ पब्लिसिटी करते, लेकिन यहां दर्शक फ़िल्म पर चुप्पी साधे बैठे हैं। वजह साफ है –
बेहिसाब लंबी लेंथ
लीड हीरो का बड़बोलापन
इन दोनों ने दर्शकों को उबाया और उन्होंने फ़िल्म से दूरी बना ली।
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि निर्देशक से पिछले पाँच दिनों से हमारी टीम संपर्क करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उन्होंने न कॉल उठाया, न कॉल बैक किया और न ही किसी मैसेज का जवाब दिया। आखिरकार छुपाने की कोशिश क्यों?
कुछ दिन पहले निर्देशक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनकी फ़िल्म को थिएटर से निकाल फेंकने की “साज़िश” रची जा रही है। सवाल ये है – साज़िश कौन रच रहा है?
जब दर्शक ने ही फ़िल्म को नकार दिया हो तो थिएटर वाले घाटे में क्यों बैठेंगे?
स्पष्ट है – दंतैला की टीम लगातार दर्शकों और मीडिया को गुमराह कर रही है।
हाइप बनाना आसान है, लेकिन कमज़ोर कंटेंट के दम पर दर्शकों को धोखा देना अब नामुमकिन है।
0 Comments