Dantela फ़िल्म के खाली हॉल, क्रांति सेना की हुंकार – अब सवाल उठ रहा है कि क्या सेना बयान से आगे बढ़कर टिकट भी खरीदेगी?

 
हाल ही में रिलीज़ हुई शांतनु पाटनवार निर्देशित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म Dantela को वो रिस्पांस नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी। दर्शक सिनेमाघरों तक नहीं पहुँचे और फ़िल्म का हाल ये हुआ कि कई जगहों से इसे समय से पहले ही हटा दिया गया।
 
फ़िल्म के मेकर्स ने नाराज़गी जताते हुए आरोप लगाया कि उनके साथ अन्याय हो रहा है और ज़बरदस्ती फ़िल्म को सिनेमाघरों से उतारा जा रहा है। इसी बीच मैदान में उतरी छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना। सेना के नेताओं ने अपने अंदाज़ में परदेसियों को चेतावनी दी और यहाँ तक कह दिया कि वे सिनेमाघरों के बाहर धरने पर भी बैठेंगे।
 
लेकिन बड़ा सवाल यही है – अगर क्रांति सेना सच में फ़िल्म को बचाना चाहती है, तो क्या अपने लाख से ज़्यादा सदस्यों को सिनेमाघरों तक ले जाएगी? क्योंकि अगर हर सदस्य टिकट खरीदकर हॉल पहुँचे तो Dantela की कमाई करोड़ों में जा सकती है और हॉल मालिक भी फ़िल्म को एक्स्ट्रा दिनों तक लगाए रखने को मजबूर हो जाएँगे।

“छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना के मुखिया लाखों सदस्य होने का दावा तो करते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि उनके ही इंस्टाग्राम अकाउंट में महज़ 23.3K फॉलोअर हैं – अब सवाल ये उठता है कि क्या उनके कथित लाखों सदस्य ही उन्हें फॉलो नहीं करते  क्रांति सेना के मुखिया की जुबान पर लाखों सदस्य, लेकिन इंस्टा पर फॉलोवर गिनती 23.3K क्या वफ़ादारी सिर्फ़ बयानों में है?"

 
फिलहाल की सच्चाई यही है कि दर्शकों ने फ़िल्म को नकार दिया है और हॉल ख़ाली पड़े हैं। अब देखना यह है कि क्रांति सेना केवल मीडिया में बयानबाज़ी करेगी या फिर सच में आर्थिक मदद बनकर फ़िल्म को सहारा देगी।

Post a Comment

0 Comments