बिलासपुर। साइबर ठगों ने वार्ड नंबर 36 के पार्षद बंधु मौर्य को निशाना बनाकर 3 लाख 10 हजार रुपये की ठगी कर ली। पार्षद के मोबाइल पर आरटीओ चालान के नाम से एक संदिग्ध लिंक भेजा गया था। लिंक खोलते ही निजी जानकारियाँ मांगी गईं, जिसे अनजाने में पार्षद ने उपलब्ध करा दिया।
जानकारी साझा करने के बाद ठगों को पार्षद के बैंक खाते और आधार की डिटेल मिल गई। इसके बाद ठगों ने खाते से 3.10 लाख रुपये उड़ा लिए।
घटना की जानकारी लगते ही पार्षद मौर्य ने थाना सिटी कोतवाली में मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस ने साइबर ठगी के इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
सावधान रहें – ठगों से बचने के लिए ज़रूरी टिप्स
किसी भी अज्ञात लिंक को न खोलें।
बैंक, आधार या OTP जैसी गोपनीय जानकारी किसी को न दें।
आरटीओ चालान या सरकारी वेबसाइट केवल ऑफिशियल पोर्टल से ही देखें।
ठगी का संदेह हो तो तुरंत साइबर सेल (1930 हेल्पलाइन नंबर) या नज़दीकी थाने में शिकायत दर्ज करें।
0 Comments