देवांगन नास्ता सेंटर के कारण रोज होता है अपोलो चौक में जाम घंटों फंसे रह्ते है लोग! देवांगन नास्ता सेंटर की लापरवाही से लोग होते हैं रोज परेशान प्रशासन से कार्यवाही की मांग।

अगर आपको अपोलो हॉस्पिटल जाना है या है हा चौक से गुजरना है तो पहले आपको देवांगन नास्ता सेंटर से परमिशन लेना पड़ेगा। 
हम ऐसा इसीलिए कह रहे है क्यों की आप ये तस्वीर में देख सकते है कैसे देवांगन नास्ता सेंटर के सामने गाड़ियो का जमावड़ा लगा हुआ है जिसके कारण आने जाने वालों को काफ़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। 
अव्यवस्थित पार्किंग के कारण पूरा चौक में ऐसा जाम लग जाता है जिसके कारण लोग घंटों फसे रहते है। चौक से कुछ दूरी पर ही अपोलो हॉस्पिटल है जहां मरीज़ों का आना जाना भी रहता है जाम के कारण कई बार भी मरीज़ वाली एम्बुलेंस भीड़ में फ़स जाती है अगर मरीज़ को कुछ हो जाता है तो ये ज़िम्मेदारी किसकी रहेगी। 
अगर चौक में देवांगन नास्ता पार्किंग व्यवस्था सही कर ले तो सभी आने जाने वालों की समस्या ही ख़त्म हो जाये। लेकिन इन लोग प्रशासन का जरा भी सहयोग नहीं करना चाहते है इसीलिए मनमानी करते है जिससे लंबी जाम जैसी स्थिति बन जाती है। 
लेकिन सोचने वाली बात है कि आख़िर प्रशासन भी ऐसे लोगों के ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं करती है।
सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपोलो चौक के पास सड़क किनारे दुकान वाले पूरे रोड पर कब्जा कर के रखे है जिसके कारण ही रोज़ शाम में जाम हो जाती है देखने वाली बात है आगे ऐसे लोगो के ख़िलाफ़ कार्यवाही होती है जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते है या ऐसा ही चलता रहेगा…

Post a Comment

0 Comments