शेष यादव की रिपोर्ट-
बिलासपुर।
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने में लगाए गए अतिरिक्त शुल्क को लेकर छात्रों में आक्रोश बढ़ गया था। बिना किसी पूर्व सूचना और आदेश के लागू की गई इस फीस वृद्धि के विरोध में आज डी.पी. विप्र विधि महाविद्यालय के स्टूडेंट यूनियन ने कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया।
छात्र नेताओं का आरोप था कि—
विश्वविद्यालय ने बिना सूचना और बिना ठोस आधार के अतिरिक्त शुल्क लागू किया,
यह पूर्व वर्षों की प्रक्रिया के विपरीत है,
और गरीब एवं सामान्य वर्ग के छात्रों पर आर्थिक बोझ डालता है।
छात्रों का कहना था कि कई विद्यार्थी आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो रहे थे, जो सीधे-सीधे छात्र हितों के विरुद्ध है।
कुलसचिव का त्वरित निर्णय – शुल्क वृद्धि वापस, पैसा भी वापस किया जाएगा
छात्रों के घेराव और लिखित ज्ञापन के बाद कुलसचिव तानिस गौतम ने तत्काल निर्णय लेते हुए—
बढ़ा हुआ अतिरिक्त शुल्क वापस लेने की घोषणा की।
जिन विद्यार्थियों से अतिरिक्त शुल्क वसूला गया है, उन्हें पूरा पैसा वापस किया जाएगा।
भविष्य में बिना सूचना ऐसी कोई वृद्धि नहीं की जाएगी, इसका भी आश्वासन दिया।
स्टूडेंट यूनियन ने कुलसचिव के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशासन की यह सकारात्मक पहल हजारों छात्रों को राहत देगी।
घेराव में मौजूद रहे छात्र नेता—
अखिलेश साहू, महेश साहू, विक्की यादव, भूपेंद्र साहू, संजय साहू, लव साहू, शुभम जायसवाल, अमर प्रधान, आर्यन, जय कुमार, सागर लहरें, डेविड साहू, सुनील साहू, अतीक्षा, हनी, जिज्ञासा, अंजली सहित अन्य स्टूडेंट यूनियन प्रतिनिधि।
0 Comments