बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ में छात्र राजनीति का केंद्र बन चुके के.आर. लॉ कॉलेज बिलासपुर में आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने कॉलेज प्रशासन को 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए छात्रहित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की। NSUI ने कॉलेज की अव्यवस्था, मूलभूत सुविधाओं की कमी और प्रशासनिक लापरवाही पर कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों में समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन और तालाबंदी की जाएगी।
इस ज्ञापन को NSUI के प्रदेश सचिव लोकेश नायक के नेतृत्व में कॉलेज प्राचार्य को सौंपा गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह की अगुवाई में सैकड़ों छात्र-छात्राएं और संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
कॉलेज के खेल मैदान, शौचालय और कक्षाओं की मरम्मत
शुद्ध पेयजल की वैज्ञानिक व्यवस्था
पुस्तकालय का डिजिटलीकरण और विस्तार
कंप्यूटर लैब और इंटरनेट सुविधा
करियर काउंसलिंग व मानसिक स्वास्थ्य सेल की स्थापना
प्राचार्य की उपस्थिति और योग्यता की पारदर्शिता
छात्रसंघ की बहाली, रैगिंग रोकथाम, कोर्ट विजिट व मूट कोर्ट की नियमितता
कॉलेज फीस और अनुदान में पारदर्शिता, स्टाफ की शैक्षणिक योग्यता का खुलासा
नेताओं के तेवर तीखे
NSUI जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा,
"महाविद्यालय छात्र जीवन का मंदिर है, और इस मंदिर की हालत जर्जर हो चुकी है। जब तक पारदर्शिता, गुणवत्ता और जवाबदेही नहीं आएगी, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।"
प्रदेश सचिव लोकेश नायक बोले,
"विधि जैसे गहन विषय में पढ़ाई कर रहे छात्र आज भी डिजिटल सुविधाओं और न्यायिक अनुभव से वंचित हैं। हम सिर्फ डिग्री नहीं, सक्षम नागरिक तैयार करने की लड़ाई लड़ रहे हैं।"
जिला महासचिव शुभम जायसवाल ने दो टूक कहा,
"हम व्यवस्था से लड़ रहे हैं, किसी व्यक्ति विशेष से नहीं। छात्रों को उनका हक़ दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा।"
कॉलेज की छात्रा और NSUI सदस्य नीलम सोनी ने कहा,
"लॉ कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं तक का अभाव है। अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो यह आंदोलन और तेज होगा।"
अंतिम चेतावनी: कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन
NSUI ने साफ कहा है कि यदि 15 दिनों के भीतर सभी 15 मांगों पर ठोस पहल नहीं होती, तो कॉलेज में धरना, तालाबंदी और चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। संगठन ने चेताया कि इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह कॉलेज प्रबंधन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख छात्र प्रतिनिधि:
लोकेश नायक, शुभम जायसवाल, प्रवीण साहू, सुबोध नायक, विपिन साहू, नीलम सोनी, विप्लव यादव, धीरज वारे, पूजा मानिकपुरी, संदीप साहू, रोशन जायसवाल, मनीषा मोंगरे, पितेश्वरी, कृष बाजपाई, राजवीर टौंक, वैभव गुप्ता, अमित प्रधान, अजय यादव, आयुष जायसवाल सहित अन्य छात्रगण मौजूद रहे।
बिलासपुर TIME विशेष रिपोर्ट
(छात्र राजनीति और शिक्षा व्यवस्था पर लगातार बेबाक रिपोर्टिंग)
🔴 फॉलो करें — @bilaspurTIME | www.bilaspurtimetime.in कॉल/WhatsApp:+91-7987802665-(7509807883)
0 Comments