हाईकोर्ट और थाने के बीच युवक की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी — सिस्टम पर उठे सवाल


बिलासपुर।
शहर के सबसे संवेदनशील और सुरक्षित माने जाने वाले इलाके — चकरभाँटा थाना और हाईकोर्ट के सामने एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर तुरंत पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मृत युवक की पहचान सुरेन्द्र केवट, निवासी छतौना के रूप में की गई है। अब तक की जानकारी के अनुसार, शव कैसे और किन हालात में वहां पहुंचा — यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

हालांकि पुलिस का कहना है कि हत्या या एक्सीडेंट, दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है, लेकिन सवाल यह भी उठ रहे हैं कि जहां से कुछ ही कदम की दूरी पर थाना है, और जहां हाईकोर्ट जैसी बड़ी संवैधानिक संस्था मौजूद हो — वहां ऐसी वारदात पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गहरा सवाल खड़ा करती है।

स्थानीय लोगों के बीच डर का माहौल है और सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर नाराज़गी और गुस्सा देखा जा रहा है।

फिलहाल, चकरभाँटा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और जांच में जुटी है।

अब देखना होगा कि ये मौत रहस्य बनकर रह जाती है, या पुलिस जल्द ही सच्चाई सामने लाने में सफल हो पाती है।

बिलासपुर TIME | ग्राउंड रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments