तालापारा में जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा – 6 जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार

बिलासपुर। तालापारा क्षेत्र में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने दबिश देकर बड़ी कार्यवाही की। गुप्त सूचना पर की गई इस छापेमारी में 06 जुआरी मौके पर पकड़े गए, जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम–

1. सलमान खान पिता अजमलन खान (33 वर्ष) निवासी तालापारा

2. अतिक खान पिता रफ़ीक खान (30 वर्ष) निवासी तालापारा

3. सागर हुमने पिता देवानंद (23 वर्ष) निवासी तालापारा

4. सूरज नवरगं पिता पुनीत (21 वर्ष) निवासी तालापारा

5. संजय बघेल पिता राधेश्याम (19 वर्ष) निवासी तालापारा

6. त्रिलोक डहरिया पिता दिलीप सिंह (19 वर्ष) निवासी तालापारा

पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से जुआ सामग्री और नकदी ज़ब्त की है। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments