दुर्गा विसर्जन में उत्पात मचाने वाला आदतन अपराधी “छेदा” गिरफ्तार — पुलिस की त्वरित कार्रवाई

बिलासपुर।
दुर्गा विसर्जन के दौरान शराब पीने के लिए पैसे मांगने और पैसे नहीं देने पर मारपीट करने वाले युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।

घटना 4 अक्टूबर की रात की है जब प्रार्थी अनिल पटेल (27 वर्ष), निवासी ग्राम पाली थाना मस्तूरी, दुर्गा विसर्जन एवं झांकी देखने के बाद शनिचरी बाजार से गोलबाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे मल्टीलेवल पार्किंग के पास आरोपी राहुल गिरी गोस्वामी उर्फ छेदा, निवासी शिव टॉकीज चौक टिकरापारा, ने उसे रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे।

प्रार्थी द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 542/25 दर्ज किया गया। आरोपी पर धाराएँ 119(1), 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला कायम कर टिकरापारा चौक क्षेत्र से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया है। पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी या असामाजिक हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस लगातार गश्त और निगरानी बढ़ा रही है।

Post a Comment

0 Comments