शेष यादव की रिपोर्ट-
सीजी फ़िल्म इंडस्ट्री के कभी सुपरस्टार रहे अमलेश नागेश की चमक अब धीरे-धीरे फीकी पड़ती दिख रही है। लगातार दो बड़ी फ़िल्मों की नाकामी के बाद, अमलेश ने कभी खुद को “इंडस्ट्री छोड़ने” की धमकी दी थी — जिसे फ़ैंस और समीक्षकों ने सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट बताया था।
अब अमलेश एक बार फिर वापसी की कोशिश में हैं अपनी नई फ़िल्म ‘दण्डकोटूम’ के ज़रिए। लेकिन इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि फ़िल्म में कुछ नया नहीं, वही पुराना मसाला और बनावटी इमोशन्स, जिससे दर्शक अब ऊब चुके हैं।
जहाँ कभी उनके नाम पर टिकट खिड़की पर भीड़ लगती थी, अब हालात ये हैं कि सोशल मीडिया पर कोई ख़ास चर्चा नहीं हो रही। आलोचक तो यहाँ तक कह रहे हैं कि अमलेश अब अपनी स्टार इमेज पर ज़रूरत से ज़्यादा निर्भर हो गए हैं, जबकि दर्शक अब कहानी और कंटेंट को ज़्यादा अहमियत देते हैं।
लोगों का मानना है कि अमलेश की ये “वापसी” भी पिछले शोबिज़ ड्रामों की तरह एक और प्रचार का हिस्सा भर है। अब देखना होगा कि ‘दण्डकोटूम’ वाकई कुछ नया कर पाती है या अमलेश के करियर का एक और फ्लॉप अध्याय साबित होती है।
0 Comments