बड़ी खबर: निलंबित पटवारी सुरेश मिश्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताया खुद को निर्दोष

बिलासपुर:
भारतमाला प्रोजेक्ट के फर्जीवाड़ा में नाम सामने आने के बाद निलंबित चल रहे पटवारी सुरेश कुमार मिश्रा ने खुदकुशी कर ली है। जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी बहन के फॉर्म हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

सूत्रों के मुताबिक, सुरेश मिश्रा के खिलाफ तोरवा थाना में FIR दर्ज थी, और निलंबन की कार्रवाई पहले ही की जा चुकी थी। उन पर भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़े दस्तावेज़ों में फर्जीवाड़ा के आरोप थे।

घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें सुरेश मिश्रा ने खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें गलत फंसाया गया और मानसिक दबाव सहन नहीं कर पाए।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच जारी है।

 मुख्य बिंदु:

निलंबित पटवारी सुरेश मिश्रा ने अपनी बहन के फॉर्म हाउस में लगाई फांसी

भारतमाला प्रोजेक्ट फर्जीवाड़ा में नाम आने के बाद FIR दर्ज थी

सुसाइड नोट में खुद को बताया निर्दोष

सकरी थाना क्षेत्र की घटना

Post a Comment

0 Comments