बिलासपुर | ज्वाली नाला क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने जमीन में आधा दफ़न एक "शव" देखा और तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी।
शव के ऊपरी हिस्से पर पत्थर रखे जाने और शरीर का आधा हिस्सा बाहर दिखने से पहले अंदेशा जताया जा रहा था कि यह किसी मासूम बच्चे की लाश हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने खुदाई शुरू कर दी। चार घंटे की मशक्कत, खुदाई और फॉरेंसिक नजरों से जांच के बाद जब पूरा शव निकाला गया — तब हकीकत सामने आई।
असल में यह किसी इंसान की नहीं, एक मरे हुए कुत्ते की लाश थी, जिसे जमीन में आधा गाड़ कर ऊपर पत्थर रख दिया गया था।
फिलहाल पुलिस ने राहत की सांस ली, लेकिन इस घटना ने शहर में अफवाहों और सनसनी की लहर जरूर फैला दी।
Bilaspur Time की ग्राउंड रिपोर्ट के निष्कर्ष:
यह मानव शव नहीं था, बल्कि मरे हुए कुत्ते की लाश थी
किसी शरारती तत्व द्वारा इसे इस तरह दफनाया गया था कि पहली नजर में मानव शव जैसा लगे
पुलिस ने जांच पूरी कर शव को मिट्टी में पूरी तरह दफना दिया है
"जो दिखता है वो हमेशा सच नहीं होता — लेकिन अफवाहों की आग हकीकत को धुंधला जरूर कर देती है।"
0 Comments