BIG BREAKING: ज्वाली नाला के पास दबी लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर | शहर के ज्वाली नाला क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने जमीन में आधा दफ़न एक शव को देखा। शव का ऊपरी हिस्सा बाहर था और ऊपर भारी पत्थर रखा गया था। शक होने पर लोगों ने तुरंत 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी बच्चे का शव हो सकता है, हालांकि शव सड़ चुका है जिससे इसकी शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है।

फिलहाल पुलिस शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। इलाके में भारी संख्या में लोग जुटे हुए हैं।
 अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है जिससे यह स्पष्ट हो सके कि मृतक कौन है और यह हत्या, दुर्घटना या अन्य कोई मामला है।
 पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने और लापता लोगों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

 Bilaspur Time की ग्राउंड रिपोर्ट जारी है… अपडेट जल्द…
 स्थान – ज्वाली नाला, बिलासपुर
 थाना – सिटी कोतवाली

“किसी मासूम की चीखें अब मिट्टी के नीचे दबी हैं या किसी साजिश की स्याही से लाश को ढका गया है?”

Post a Comment

0 Comments