"अंतरराष्ट्रीय मंचों पर छा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म 'स्क्रीन', अब निर्मल पांडे स्मृति फिल्म फेस्टिवल में हुई चयनित"


बिलासपुर |

छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है। जाने-माने अभिनेता एवं निर्देशक अखिलेश पांडे की चर्चित फिल्म 'स्क्रीन' का चयन अब प्रतिष्ठित निर्मल पांडे स्मृति फिल्म फेस्टिवल के लिए किया गया है। इस फेस्टिवल का आयोजन 10 अगस्त को बीजू पटनायक फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट, कटक (उड़ीसा) में किया जा रहा है।

यह वही फेस्टिवल है जो भारतीय सिनेमा के गंभीर, सामाजिक और यथार्थपरक फिल्मों को मंच प्रदान करता है। ‘स्क्रीन’ जैसी छत्तीसगढ़ी फिल्म का चयन यहां होना, क्षेत्रीय सिनेमा की अंतरराष्ट्रीय साख का संकेत है।

पहले भी रच चुकी है कीर्तिमान

इससे पहले 'स्क्रीन' को अफ्रीका के मालाबो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी चयनित किया गया था। इतना ही नहीं, फिल्म ने तमिलनाडु के रोहिप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'बेस्ट इंडियन फीचर फिल्म' का खिताब और जलगांव इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'बेस्ट एक्टर' का अवॉर्ड जीतकर भी देश का मान बढ़ाया है।

फिल्म कॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एवं अहमदाबाद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनी भी रह चुकी है।

"हर घर की कहानी है 'स्क्रीन'" – अखिलेश पांडे

'स्क्रीन' के निर्माता एवं निर्देशक अखिलेश पांडे ने ‘बिलासपुर टाइम’ से खास बातचीत में बताया:

> “यह फिल्म आज की वैश्विक समस्या पर आधारित है। हम सभी कहीं न कहीं इससे जुड़े हैं। जिसने भी ये फिल्म देखी, उसे यही महसूस हुआ कि ‘ये तो हमारे घर की ही कहानी है।’”


अखिलेश पांडे ने अपनी इस सफलता का श्रेय पूरी टीम को दिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उनकी फिल्म ‘किरण’ ने 67 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था। वर्तमान में वह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भी सम्मिलित की गई है।

मजबूत स्टारकास्ट, सामाजिक सरोकार से जुड़ी कहानी

फिल्म 'स्क्रीन' की सह-निर्देशक हैं सावन वर्मा।
मुख्य कलाकारों में शामिल हैं:

अखिलेश पांडे, रेखा पटेल, आरती पांडे, विवेक दुबे, सचिन शर्मा, सुनीलदत्त मिश्रा, सुनीता शर्मा, दिनेश पांडे, मनीष भटेजा

इसके अतिरिक्त: मनमोहन, उमेश ठाकुर, नरेंद्र सिंह चंदेल, शशिभूषण सोनी, हरीश यादव, निखिल शुक्ला, करण सिसोदिया, अमित तिवारी, श्याम मोहन दुबे, अमृतेश मिश्रा, राशिद बक्श, नेहा तिवारी, प्रियंका, काश्वी पांडे, आयुष्मान तिवारी, अनन्या जयसवाल, हिमांशु आदि।

- छत्तीसगढ़ी सिनेमा की उड़ान

‘स्क्रीन’ की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ी फिल्में अब सिर्फ क्षेत्रीय दर्शकों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि अब ये अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।

निर्मल पांडे स्मृति फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का चयन केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए एक नई शुरुआत है।

✍️ शेष यादव

Post a Comment

0 Comments