छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि सामने आई है। चर्चित फिल्म निर्माता एवं निर्देशक अखिलेश पांडे की संवेदनशील और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी फिल्म ‘स्क्रीन’ को अफ्रीका के प्रतिष्ठित Malabo International Film Festival में चयनित किया गया है।
यह उपलब्धि सिर्फ एक फिल्म की नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा की वैश्विक पहचान बनने की ओर एक मजबूत कदम है।
पहले भी कर चुकी है देश-विदेश में धमाल
इससे पहले ‘स्क्रीन’ को:
तमिलनाडु के Rohip International Film Festival में "बेस्ट इंडियन फीचर फिल्म" का अवॉर्ड
महाराष्ट्र के Jalgaon International Film Festival में "बेस्ट एक्टर" का सम्मान
और Kollywood व Ahmedabad International Film Festival में ऑफिशियल नॉमिनी के रूप में चुना जा चुका है।
इस तरह यह फिल्म न केवल एक क्षेत्रीय फिल्म के रूप में बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय दर्जे की सामाजिक फिल्म के रूप में सामने आई है।
कहानी जो हर घर से जुड़ती है
निर्माता-निर्देशक अखिलेश पांडे ने "बिलासपुर टाइम" से बात करते हुए बताया:
> “'स्क्रीन' आज की वैश्विक समस्या पर आधारित एक ऐसी कहानी है जिसे देखकर हर दर्शक यही महसूस करेगा कि यह उनके अपने घर की कहानी है। ये फिल्म समाज को एक आईना दिखाती है।”
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले निर्देशक की एक और कामयाबी
गौरतलब है कि अखिलेश पांडे इससे पहले अपनी फिल्म “किरण” के लिए 67 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जीत चुके हैं और उनका नाम Golden Book of World Records में दर्ज है। उनकी फिल्म ‘स्क्रीन’ वर्तमान में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भी सम्मिलित की गई है।
मजबूत टीम और शानदार अभिनय
इस फिल्म को विशेष बनाने में पूरी टीम का योगदान सराहनीय है। इसमें अभिनय करने वाले प्रमुख कलाकार हैं:
रेखा पटेल, आरती पांडे, विवेक दुबे, सुनीता शर्मा, दिनेश पांडे, मनीष भटेजा, मनमोहन, नरेंद्र सिंह चंदेल, शशि भूषण सोनी, हरीश यादव, निखिल शुक्ला, अमृतेश मिश्रा, नेहा तिवारी, काश्वी पांडे, अनन्या जयसवाल, आयुष्मान तिवारी, हिमांशु और कई अन्य प्रतिभाशाली चेहरे।
फिल्म के सह-निर्देशक हैं सावन वर्मा, जिन्होंने निर्देशन की परिपक्वता को खूबसूरती से उकेरा है।
छत्तीसगढ़ से निकलकर विश्व के मंच पर
‘स्क्रीन’ जैसी फिल्मों की सफलता इस बात का संकेत है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा अब सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर सामाजिक विमर्श का वाहक बन रहा है।
बधाई अखिलेश पांडे और उनकी पूरी टीम को!
बिलासपुर टाइम इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई देता है और उम्मीद करता है कि ऐसे ही प्रयासों से छत्तीसगढ़ी सिनेमा और ऊंचाइयों को छुएगा।
0 Comments