बिलासपुर। छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व तीजा महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है। इस दिन बड़ी संख्या में महिलाएं अपने मायके जाती हैं, लेकिन बिलासपुर जिले के हिरी टोल प्लाज़ा के पास त्योहार की खुशियां पुलिस की सख़्ती ने फीकी कर दीं।
थाना प्रभारी अवनीश पासवान और उनकी टीम द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर महिलाओं और परिवारवालों को रोका गया। आरोप है कि कई महिलाओं ने हाथ जोड़कर निवेदन किया कि उन्हें जाने दिया जाए, क्योंकि वे त्योहार मनाने अपने घर जा रही हैं। इसके बावजूद पुलिस कर्मियों का दिल नहीं पसीजा और वे लगातार चेकिंग करते रहे।
इस रवैये से नाराज़ परिवारवालों ने सीधे डिप्टी सीएम और एसएसपी से शिकायत की। मामले की तस्वीरें भी अखबारों में प्रकाशित हुईं, जिसके बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने इसे गंभीरता से लिया।
दरअसल, एसएसपी ने बीते दिनों जिले के तमाम अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया था कि वाहन चेकिंग विवेकपूर्ण ढंग से की जाए। संदिग्ध या आपराधिक चरित्र के लोगों की जांच की जाए, लेकिन त्योहारों के मौके पर महिलाओं, बच्चों और परिवार के साथ जा रहे लोगों को बेवजह परेशान न किया जाए।
स्पष्ट आदेश के बावजूद इसका उल्लंघन किया गया, जिसे गंभीर चूक मानते हुए हिरी थाना प्रभारी अवनीश पासवान को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया। निलंबन की अवधि में उन्हें नियमानुसार भत्ते देय होंगे।
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली और संवेदनशील अवसरों पर उनके व्यवहार को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। त्योहार के मौके पर जहां पुलिस को सहयोग और सुविधा देनी चाहिए थी, वहीं उनकी सख़्ती ने आम लोगों को असहज कर दिया।
0 Comments