महिमा तिराहा में अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस


बिलासपुर। तारबहार थाना क्षेत्र के महिमा तिराहा चौक में मंगलवार रात एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव  सड़क किनारे पर पड़ा हुआ था, जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची तारबहार पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव तीन से चार घंटे पुराना लग रहा है और उसके शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान स्पष्ट नहीं हैं। हालांकि, मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

बीच चौक पर शव का यूं पड़ा मिलना न केवल भय का माहौल पैदा करता है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। यह स्थान आमजन की नियमित आवाजाही का हिस्सा है, ऐसे में अज्ञात शव का कई घंटे तक बिना जानकारी पड़े रहना मानवता को शर्मसार करती नजर आई। 

फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments